"मुझे मालूम है कि मेरा मुकद्दर तुम नहीं लेकिन,
तकदीर से छुप कर मुझे एक बार मिल जाओ ।"
Showing posts with label taqdir. Show all posts
Showing posts with label taqdir. Show all posts
Lakeer
"कितनो की तकदीर बदलनी है तुम्हे,
कितनो की तकदीर बदलनी है तुम्हे,
कितनो को रास्ते पे लाना है तुम्हे,
अपने हाथ की लकीरो को मत देखो,
इन लकीरो से आगे जाना है तुम्हे."
Talash
छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर,
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर ।
Subscribe to:
Posts (Atom)
-
"अधूरे मिलन की आस हैं जिंदगी,सुख-दुःख का एहसास हैं जिंदगी,फुरसत मिले तो ख्वाबो में आया करो,आप के बिना बड़ी उदास हैं जिंदगी "
-
"हर मुलाकात पर वक्त का तकाज़ा हुआ.. हर याद पे दिल का दर्द ताजा हुआ.. सुनी थी सिर्फ हमने गज़लों मे जुदाई की बातें.. अब खुद पे बीती तो...
-
कुछ सपनों को पूरा करने निकले थे घर से, किसको पता था कि घर जाना ही एक सपना बन जायेगा....