Showing posts with label dil. Show all posts
Showing posts with label dil. Show all posts
सूफियाना इश्क़ की हसरत लिए तेरे दर पे आये हम ...!

सूरत ए गुलाब में सनम अपना दिल लेकर आये हैं हम ...!!
दिल परेशान है तेरे बगैर 
जिन्दगी बेजान है तेरे बगैर 

लौट आ फिर से मेरे हमदम
सब कुछ वीरान है तेरे बगैर 

रात की नींद दिन का सुकून 
आना कहा आसान है तेरे बगैर 
 
फिरते रहते पागलो की तरह इधर से उधर
लगता नही दिल बहुत  नुकसान है तेरे बगैर
इतनी चाहत के बाद भी,
तुझे एहसास ना हुआ...

जरा देख तो ले,
दिल की जगह पत्थर तो नहीं....

Mohabbat

"प्यार किया तो उनकी मोहबत नज़र आई,
दर्द हुआ हमे तो पलके उनकी भर आई.
दो दिलों की धड़कन में एक  बात नज़र आई,
दिल तो उनका धड़का पर आवाज़ इस दिल से आई."

INTZAAR

"गम के अंधेरे मे दिल को ना बेकरार कर,
सुबह जरूर होगी सुबह का इन्तेज़ार कर ।"